नई दिल्ली, अगस्त 14 -- NSDL Share Price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में गुरुवार, 14 अगस्त को भी गिरावट जारी रही। शेयर दोपहर तक 4% नीचे आ गए, जिससे पिछले दो दिनों में कुल गिरावट लगभग 10% हो गई। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के ताजा नतीजों के बाद निवेशक मुनाफा वसूल कर रहे हैं।शुरुआती उछाल, फिर गिरावट आज सुबह कारोबार की शुरुआत में शेयर कुछ देर के लिए हरे निशान में चले गए, लेकिन फिर उनमें गिरावट आ गई। दोपहर तक शेयर 2.74% गिरकर Rs.1,173 पर पहुंच गए। हालांकि, अभी भी यह अपने आईपीओ मूल्य Rs.800 से 50% से ज्यादा ऊपर हैं।NSDL के मुनाफे में उछाल, पर राजस्व घटा सार्वजनिक कंपनी बनने के बाद NSDL ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के नतीजे पेश किए। कुल मिलाकर शुद्ध मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 15.1% बढ़कर Rs.89.6 क...