नई दिल्ली, जून 30 -- अमेरिकी ब्रैंड Nothing का नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3, भारत में 1 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। यह फोन करीब दो साल बाद आ रहा है, क्योंकि Nothing Phone 2 की लॉन्चिंग 2023 में हुई थी। इस बार कंपनी ने आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में कई लीक्स और टीजर सामने आए हैं, जिनसे इसके फीचर्स और डिजाइन का काफी कुछ अंदाजा मिला है। लीक्स के मुताबिक, Nothing Phone 3 एक बेहतर कैमरा सिस्टम, तेज चार्जिंग सपोर्ट और नए डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। यह चिपसेट Nothing Phone 2 के Snapdragon 778G की तुलना में कहीं बेहतर है। हालांकि यह Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर नहीं है, लेकिन यह फ्लैगशिप सीरीज का हिस्सा है और डेली यूज, गेमिंग और मल...