नई दिल्ली, जून 26 -- टेक्नोलॉजी ब्रांड Nothing अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) को 1 जुलाई, 2025 को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही इस फोन से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। एक नई गीकबेंच लिस्टिंग सामने आई है, जिससे यह बात कन्फर्म हुई है कि यह फोन ना सिर्फ कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा, बल्कि यह सीधे तौर पर OnePlus जैसे बड़े ब्रैंड्स को टक्कर देने की तैयारी में है। Nothing Phone (3) में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है। गीकबेंच टेस्ट की मानें तो फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2,076 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,577 स्कोर किया है। कंपनी के CEO कार्ल पेई का कहना है कि इस प्रोसेसर के आने से CPU परफॉर्मेंस में 36 प्रतिशत, GPU में 88 प्रतिशत और NPU में 60 प्रतिशत ...