नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Bigg Boss 19 Nominations this Week: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते चार खिलाड़ियों पर एविक्शन की तलवार लटक रही है। रविवार के एपिसोड में जीशान कादरी बेघर हो जाएंगे जिसके बाद नए हफ्ते में फिर से नॉमिनेशन्स के बाद यह तय होगा कि किन घरवालों के सिर पर एविक्शन का खतरा मंडराएगा। घरवालों ने मालती को खतरा मानते हुए इस हफ्ते नॉमिनेट कर दिया है, लेकिन उनके अवाला बाकी तीन कंटेस्टेंट कौन हैं जो अगले वीकेंड का वार में बाहर हो सकते हैं? चलिए जानते हैं।नॉमिनेट हुए ये चार दमदार कंटेस्टेंट बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस तक' ने अपनी एक पोस्ट में बताया, "मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी इस हफ्ते नॉमिनेट हो गई हैं।" जहां मालती हाल ही में घर में दाखिल होने के बाद ए...