नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- भारतीय स्मार्ट वियरेबल कंपनी Noise ने अपने नए प्रीमियम ओवर-इयर हेडफोन Noise Master Buds Max लॉन्च किए हैं। कंपनी ने घोषणा की कि इन हेडफोन्स में Sound by Bose टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी और डेप्श ऑफर करती है। इसके साथ ही, इसमें Active Noise Cancellation (ANC) का सपोर्ट भी है, जिससे यूजर नॉइस को ब्लॉक कर सकते हैं। Noise के मुताबिक, Master Buds Max में दी गई Sound by Bose टेक्नोलॉजी साउंड की क्लैरिटी और डेप्थ को बेहतर बनाती है। हेडफोन्स में 40mm ड्राइवर्स और LHDC 5.0 कोडेक सपोर्ट दिया गया है। इनका फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20,000Hz तक है, जिससे यूजर्स को बैलेंस्ड और हाई-डेफिनिशन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। यह भी पढ़ें- Samsung यूजर्स के हो गए मजे! इन पुराने स्मार्टफोन्स को मिलने लगा लेटेस्ट अपडेट कं...