नासिक, दिसम्बर 29 -- महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। नासिक नगर निगम (NMC) के चुनावों में महायुति के सहयोगी दलों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि उसके सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) एक साथ आ गए हैं। दूसरी ओर, महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने भी चुनाव साथ मिलकर लड़ने का लगभग तय कर लिया है। राज्य के मंत्री और एनसीपी नेता नरहरि जिरवाल ने कहा कि बीजेपी ने गठबंधन को लेकर कोई संदेश नहीं दिया है। नामांकन दाखिल करने से ठीक एक दिन पहले शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी ने नासिक महानगरपालिका चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, इस पर कोई सवाल ही नहीं। हम जीतने ...