पटना, दिसम्बर 23 -- Nitin Nabin LIVE: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन मंगलवार को पटना पहुंचेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद गृह शहर में उनके स्वागत की तैयारी है। सोमवार को इसकी तैयारी में भाजपा की पूरी टीम जुटी रही। पटना एयरपोर्ट से मिलर हाई स्कूल मैदान तक उनका रोड शो होगा। स्कूल मैदान में उनका अभिनंदन समारोह होगा। नितिन नवीन दोपहर 12.30 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे। एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़, हाईकोर्ट, आयकर गोलंबर होते हुए वह मिलर हाई स्कूल के मैदान में पहुंचेंगे, जहां पर भाजपा उनका अभिनंदन करेगी। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर भी नितिन नवीन का जोरदार स्वागत होगा। शाम चार बजे वह लोकभवन जाकर राज्यपाल से भेंट करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों...