फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- दीवाली पर फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर में एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद इसका कोई खास असर शहर में दिखाई नहीं दे रहा। लोग अब भी छोटे-छोटे बाजारों में चोरी-छुपे पटाखे बेच रहे हैं, जिससे त्योहार पर खूब पटाखे चलने की संभावना है। दूसरी तरफ पर्यावरण प्रेमियों ने पटाखों पर रोक का समर्थन किया है तो कुछ लोगों ने इस पर असहमति भी जताई है। दीवाली का त्योहार रोशनी, उल्लास और परंपराओं का प्रतीक माना जाता है। बीते कुछ वर्षों से यह खुशी का पर्व प्रदूषण की मार झेल रहा है। इस बार भी सरकार और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के कड़े निर्देशों के बीच स्मार्ट सिटी सहित पूरे एनसीआर में हर तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लागू है। सरकार ने इस बार न केवल परंपरागत बल्कि तथाकथित हर...