नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- New Year 2026 Resolutions For Self Improvement : हर नया साल 2026 व्यक्ति को एक नई शुरुआत का मौका देता है। लोग अक्सर जोश और उत्साह में आकर साल के पहले दिन खुद से बड़े-बड़े वादे तो कर लेते हैं, लेकिन असल जीवन में उन्हें लंबे समय तक निभा नहीं पाते हैं। नतीजा, आप जो पिछले साल थे, आप वो ही इस साल भी बने रहते हैं। लेकिन अगर आप वाकई इस नए साल पर खुद को एक सफल और बेहतर इंसान के रूप में देखना चाहते हैं, तो दिखावटी वादों की जगह इन 7 बुनियादी बदलावों पर ध्यान दें। ये न्यू ईयर 2026 के 7 संकल्प भले ही सुनने में साधारण लग रहे हों, लेकिन ईमानदारी से निभाने पर लोगों को आखिर में विजेता बना सकते हैं। आइए जानते हैं एक सफल और खुशहाल जीवन के लिए साल 2026 में आप कौन से 7 संकल्प ले सकते हैं।1. हर काम कल पर टालने की आदत छोड़े आपकी सफलता ...