नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- रिलायंस जियो यूजर्स को कंपनी की ओर से अलग-अलग कीमत पर कई प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है और इनमें से कई प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को Netflix का ऐक्सेस एकदम फ्री में मिल रहा है। आइए आपको इन प्लान्स के बारे में बताते हैं।1,799 रुपये वाला Jio रीचार्ज प्लान कंपनी का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में रोज 3GB डेली डाटा का फायदा मिलता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजे जा सकते हैं। यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में Netflix (Basic) सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें- डील्स! घर की दीवार...