नई दिल्ली, जनवरी 10 -- Netflix this Week Releases: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहने वाली हैं। ओटीटी जायंट ऐप पर सस्पेंस थ्रिलर से लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा तक सब कुछ देखने को मिलने वाला है। तो अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि इस वीकेंड या छुट्टी के मौके पर घर बैठे कौन सी फिल्में या वेब सीरीज एन्जॉय की जाएं, तो चलिए जान लेते हैं यह लिस्ट जिससे अपनी पसंद के मुताबिक आप अपनी फेवरिट चुन सकते हैं।वेरोनिका मार्स अगर कोई हुनर आपके खून में हो, तो फिर डिग्री और तजुर्बे का इंतजार नहीं करते। कहानी एक 17 साल की लड़की की है जो क्राइम केस सुलझाना सीख रही है। उसका पहला बड़ा मिशन है अपनी बेस्ट फ्रेंड के किलर को खोजना। रिलीज डेट - 14 जनवरी।द क्वीन ऑफ फ्लो प्यार, म्यूजिक और फैमिली ने येमी और चार्ली को बीते कुछ सालों में बिजी...