नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की काउंसलिंग का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर दिया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, अब उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 तक अपनी पसंदीदा सीटों का चुनाव कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, चॉइस लॉकिंग की सुविधा 14 सितंबर दोपहर 1 बजे से 15 सितंबर सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद उम्मीदवारों की पसंद के आधार पर सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 15 और 16 सितंबर को होगी। नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड का रिजल्ट 17 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 18 से 25 सितंबर तक अपने-अपने संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।राउंड 2 का पूरा शेड्यूलचॉइस फिलिंग: 5 सितंबर से 15 सितंबर 2025चॉइस लॉकिंग: 14 सितंबर दोपहर 1 बजे से 15 ...