नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- NEET UG 2025 Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने बड़ा बदलाव किया है। दिव्यांग (Persons with Disabilities) उम्मीदवारों के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट सेंटर्स की लिस्ट में अब बदलाव किया गया है। एम्स मंगलगिरि को इस सूची से हटा दिया गया है क्योंकि संस्थान ने बताया कि वह अभी पूरी तरह से डिसेबिलिटी सर्टिफिकेशन सेंटर के रूप में काम करने के लिए सक्षम नहीं है। इसके बदले एमसीसी ने पांच नए मेडिकल कॉलेजों को सूची में शामिल किया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह सेंटर बेहद अहम हैं क्योंकि यहीं से उन्हें वैध डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने UDID कार्ड और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ इन सेंटर्स पर जाना होगा। दिव्यांग प...