नई दिल्ली, जून 6 -- सुप्रीम कोर्ट ने एनबीई को नीट पीजी परीक्षा 3 अगस्त को कराने की अनुमति दे दी है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर नीट पीजी परीक्षा 3 अगस्त को एक पाली में सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक कराने की इजाजत मांगी थी। पहले यह परीक्षा 15 जून को आयोजित होने वाली थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में एनबीई को और समय नहीं दिया जाएगा। 30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नीट परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए। बोर्ड ने याचिका में कहा था कि परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक तैयारियों में अभी समय लगेगा। एनबीई ने दाखिल अर्जी में कहा कि हमने शीर्ष अदालत के आद...