पटना, अगस्त 20 -- नीट पीजी में पटना के सगुना मोड़ निवासी डॉ. आशीष वैभव को ऑल इंडिया 216 वां रैंक मिला है। डॉ. आशीष पटना के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसबी कुमार के पुत्र हैं। डॉ. आशीष दिल्ली के प्रतिष्ठित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके रिश्तेदारों, परिवार के नजदीकी लोगों ने बधाई दी है। आपको बता दें कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की एनआईआरएफ मेडिकल कॉलेज कैटेगरी रैंकिंग 24 है। नीट यूजी में अच्छी रैंक वालों को ही यहां दाखिला मिल पाता है। आशीष पटना ने वर्ष 2018 में नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम में 291वीं रैंक हासिल कर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली में दाखिला लिया था। वह नीट में बिहार के सेकेंड टॉपर थे। तब एम्स एंट्रेंस एग्जाम में उनकी 193वीं रैंक आई थी। तब एमबीबीएस के लिए एम्स का अलग एंट्रेंस टेस्ट हुआ करता था। ...