प्रधान संवाददाता, जनवरी 22 -- एसआईटी को पटना में अबतक दरिंदगी का कोई प्रमाण नहीं मिल पाया। इसलिए जांच का केंद्र बिंदु जहानाबाद बन गया है। टीम को एम्स और एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि, इस मामले में बुधवार को एसआईटी की टीम ने जहानाबाद के भीमपुरा निवासी स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लिया। उससे दिन भर पूछताछ की गई। चालक 27 दिसंबर को जहानाबाद से छात्रा के माता, पिता और भाई को लेकर पटना आया था। उसी दिन छात्रा परिजनों के साथ जहानाबाद लौट गई थी। पुलिस यह जानकारी हासिल करना चाहती है कि छात्रा अक्सर ट्रेन से जहानाबाद जाती थी, लेकिन उस दिन क्या हुआ कि उसे स्कॉर्पियो से घर ले जाया गया। एसआईटी टीम में छह अधिकारियों के अलावा कुल 38 पुलिस वाले को लगाया गया है। अब तक के अनुसंधान से पता चला है कि छात्रा पांच जनवरी को जहानाबाद से पटना आने के बाद ...