नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- NEET UG : एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे राउंड काउंसलिंग राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी https://mcc.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट प्रोविजनल है। ऐसें किस अभ्यर्थी को परिणाम पर कोई आपत्ति है तो वह 23 दिसंबर तक mccresultquery@gmail.com पर जाकर ईमेल कर सकता है। जिन स्टूडेंट्स का नाम एमसीसी नीट यूजी स्पेशल स्ट्रे राउंड काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में आया है, उन्हें एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। नीट 2025 स्पेशल स्ट्रे राउंड की रिपोर्टिंग की तारीखें 24 से 31 दिसंबर 2025 के बीच हैं। स्टूडेंट्स को डेडलाइन से पहले एडमिशन की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।क्या रही एमबीबीएस की कटऑफएमबीबीएस ऑल इंडिया कोटा - EWS कैटेगरी - 30921 ऑल इंडिया कोटा -OBC कैटेगरी -2...