नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी हिट हो गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शुरुआती रुझानों में NDA बड़े अंतर से जीत की ओर अग्रसर है। दोपहर तक आए चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक NDA राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 180 से अधिक पर बढ़त हासिल करते हुए प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में NDA समर्थकों में गजब का उत्साह दिखने को मिल रहा है। भाजपा के स्टार प्रचारक और भोजपुरी गायक पवन सिंह का वह गाना भी सच होता नजर आ रहा है जिसमें उन्होंने मोदी और नीतीश की जोड़ी को हिट बताया था। पवन सिंह का यह गाना चुनाव से पहले खूब हिट हुआ। गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है और इसे यूट्यूब पर 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जो...