पटना, अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला अभी फाइनल नहीं होता दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से लगभग सब फाइनल होने और आज (शनिवार) शाम को सीट बंटवारा घोषित करने की बात भले ही कह दी गई। मगर सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली मचा दी। उन्होंने कहा कि सीटों पर वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। आरएलएम चीफ के पोस्ट से यह संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए में अब भी सीट बंटवारे पर पेच फंसा हुआ है। उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार सुबह ट्वीट कर लिखा, "इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही...