नूंह, दिसम्बर 15 -- दिल्ली एनसीआर की नूंह साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगों की धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस ने एक ही दिन में पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से फर्जी सिम, मोबाइल और ठगी से जुड़ा डिजिटल सामान बरामद हुआ है। जानिए कैसे ये लोग साइबर ठगी को अंजाम दिया करते थे।फर्जी सिम और बारकोड से ठगी का जाल पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच युवकों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में नफीस उर्फ नफ्फी निवासी गांव ठेक, पुन्हाना शामिल है। वह फर्जी सिम और व्हाट्सएप आईडी के जरिए लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता था। पकड़े गए ठगों के मोबाइल से बड़ी संख्या में बारकोड और संदिग्ध स्क्रीनशॉट बरामद हुए हैं। ...