गाजियाबाद, दिसम्बर 30 -- गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का रास्ता साफ हो गया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम के लिए तैयार मानचित्र के रफ ड्राफ्ट को जीडीए ने सहमति दे दी। अब यूपीसीए स्टेडियम का नक्शा स्वीकृत कराने के लिए आवेदन करेगा। इसके साथ ही स्टेडियम की सभी बाधा भी दूर कर ली गई। जीडीए में सोमवार को यूपीसीए के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर के साथ बैठक हुई। जीडीए उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राधिकरण के भू-अर्जन, इंजीनियरिंग, नियोजन समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। संयुक्त बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की दिशा में आने वाली समस्याओं को दूर किया गया। यह भी पढ़ें- ग्रेनो टू लालकुआंं तक सफर बनेगा सुहाना, GT रोड को जोड़ने वाली सड़क होगी चौड़ी इस दौरान यूपीसीए के ...