पलवल, दिसम्बर 21 -- एनसीआर में आने वाले हरियाणा के जिला पलवल के होडल से गुरुग्राम के बिलासपुर तक बनने वाली 4 लेन सड़क वन विभाग की मंजूरी के इंतजार में अटक गई है। 616 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस रोड के लिए 79 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण की शर्त पूरी होना बाकी है। जिसकी वजह से काम शुरू नहीं हो पा रहा है। यह सड़क पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों को सीधे जोड़ेगी। होडल से नूंह और तावडू होते हुए बिलासपुर चौक तक 4 लेन सड़क बनाने की योजना को हरियाणा सरकार से प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना पर 616.01 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क का निर्माण कार्य हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिजेज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएसआरडीसी) के माध्यम से होना है। हालांकि, काम शुरू होने से पहले वन विभाग से एनओसी लेना जरूरी है। इसके लिए 79 हेक्टेयर गैर-वन भ...