नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- हर साल नवरात्रि 2 बार आती है और इसी के साथ गुप्त नवरात्रि भी दो बार मनाई जाती है। इस सोमवार से ही शारदीय नवरात्रि शुरू हुए हैं। हर नवरात्रि की अष्टमी और नवमी की पूजा खास होती है। कुछ लोग अष्टमी में कन्या पूजन करते हैं तो कुछ लोग नवमी के दिन इसे पूरा करते हैं। इस साल अष्टमी और नवमी 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को पड़ेगी। आज बात करेंगे कि आखिर कन्या पूजन के दौरान किन गलतियों को करने से बचना चाहिए? 1. कन्या पूजन के दौरान घर आई कन्याओं को जो भी भेंट में दें। कोशिश करें कि उसका रंग काला ना हो। काले रंग की चीजों को भेंट में देना शुभ नहीं होता है। अक्सर भेंट देते वक्त हम इस चीज का ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में जाने-अनजाने हम गलती कर बैठते हैं। 2. लोग कन्या पूजन के बाद स्टील की कटोरी या फिर थाली भी भेंट के रूप में देते हैं। धार्...