पटना, नवम्बर 14 -- Nautan Chunav Result: पश्चिम चंपारण जिले की नौतन विधानसभा सीट पर बीजेपी के विधायक नारायण प्रसाद ने कांग्रेस के अमित कुमार को 22072 वोट के अंतर से हरा दिया है। नारायण प्रसाद इस सीट से अब तक तीन बार विधायक बने हैं। पहली बार बसपा के टिकट पर उपचुनाव जीतकर एमएलए बने थे, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए। नारायण प्रसाद को 101952 और अमित कुमार को 79880 वोट मिले। जन सुराज पार्टी के संतोष चौधरी ने 12082 वोट हासिल किया और तीसरे नंबर पर रहे।Nautan Assembly Seat Result LIVE 2025: 14:02 PM- Nautan LIVE: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्य़ाशी नारायण प्रसाद 11717 वोट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के अमित कुमार पीछे चल रहे हैं। 11:25 AM- Nautan LIVE: नौतन विधानसभा सीट पर बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ चुकी है। इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी नारायण ...