नई दिल्ली, जनवरी 1 -- NALCO GET Recruitment 2026: अगर आप इंजीनियर हैं और किसी महारत्न PSU जैसी सेंट्रल कंपनी में हाई सैलरी, सिक्योर करियर और फ्यूचर ग्रोथ चाहते हैं, तो साल 2026 की यह भर्ती आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है। नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने Graduate Engineer Trainee (GET) के 110 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत है इसकी Rs.40,000 से Rs.1,40,000 प्रति माह तक की दमदार सैलरी , जो इसे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए सबसे आकर्षक नौकरियों में शामिल करती है।NALCO GET Recruitment 2026 की पूरी जानकारी NALCO भारत सरकार के खनन मंत्रालय के अधीन एक प्रतिष्ठित PSU है। GET भर्ती 2026 के तहत चयनित उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग के बाद Assistant Manager (E1 ग्रेड) के रूप में नियु...