नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Phone Wallpaper according Numerology: फोन हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है। हर वक्त हमारे पास फोन जरूर रहता है। खाते-पीते, सोते-जागते फोन हमारे आसपास ही होता है। ऐसा लगता है मानो इसके बिना हमारी जिंदगी में कुछ भी नहीं है। यहां तक की हमें ऐसा लगता है कि हमारी सारी दुनिया छोटे से बॉक्स में समाई हुई है। वहीं लोग कहते हैं कि ना इतना फोन चला रहे हो आंखें खराब होंगी, पढ़ाई लिखाई और करियर अफेक्ट होगा। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि हर चीज के दो पहलू होते हैं और फोन के साथ भी ऐसा है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो फोन का हमारी जिंदगी पर बहुत असर पड़ेगा। न्यूमेरेलॉजी के हिसाब से अगर फोन के वॉलपेपर को बदला जाए तो जिंदगी में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आज बात करेंगे मूलांक 1 वालों की।मूलांक 1 म...