नई दिल्ली, अगस्त 8 -- शेयर मार्केट की आज की खबर पर निवेशक आज गौर किए बिना नहीं रह पाएंगे। क्योंकि, MSCI इंडिया इंडेक्स में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं, जिससे कुछ कंपनियों के शेयरों पर आज नजर रखना ही पड़ेगा। स्विगी, विशाल मेगा मार्ट, वारी एनर्जीज इंडिया और हिताची एनर्जी इंडिया जैसे बड़े नाम अब इस प्रतिष्ठित इंडेक्स का हिस्सा बन गए हैं। इसका सीधा मतलब है कि इन कंपनियों में अब विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ेगी और इनके शेयरों में बड़े पैमाने पर पैसा आएगा।स्विगी और विशाल मेगा मार्ट की बल्ले-बल्ले इस बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा स्विगी और विशाल मेगा मार्ट को होने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी में करीब 289 मिलियन डॉलर और विशाल मेगा मार्ट में 258 मिलियन डॉलर का निवेश आ सकता है। वारी एनर्जीज और हिताची एनर्जी को भी क्रमशः 233 मिलियन डॉलर और 230 मि...