नई दिल्ली, अगस्त 8 -- स्विगी, विशाल मेगा मार्ट और वारी एनर्जीज इंडिया जैसे बड़े नाम अब इस प्रतिष्ठित इंडेक्स का हिस्सा बन गए हैं। इसका सीधा मतलब है कि इन कंपनियों में अब विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ेगी और इनके शेयरों में बड़े पैमाने पर पैसा आएगा, लेकिन इस अच्छी खबर का फायदा इन स्टॉक्स को अभी नहीं मिल रहा। इनको लेकर निवेशकों में कोई उत्साह नहीं दिख रहा। ये तीनों स्टॉक्स आज शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर आ गए हैं।स्विगी शेयर प्राइस टूडे एमएससीआई में एंट्री से स्विगी में करीब 289 मिलियन डॉलर का निवेश आ सकता है। इस गुड न्यूज का असर इस स्टॉक पर नहीं दिख रहा। स्विगी सुबह पौने 10 बजे के करीब 0.75 पर्सेंट नीचे 395.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज यह 402.90 रुपये पर खुला और 395.50 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 617.30 रुप...