नई दिल्ली, जून 4 -- दवाओं के प्रचार के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाने वाले MR यानी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए यह जानकारी चिंता बढ़ाने वाली है। खबर है कि सरकार के इस फैसले को बाद उनकी केंद्र सरकार के अस्पतालों में एंट्री पर रोक लग सकती है। मांग की जा रही है कि MR की एंट्री पर रोक लगाने के बजाए कुछ नियम स्थापित कर दिए जाएं। हालांकि, निजी अस्पतालों को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक (DGHS) सुनीता शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेश के जरिए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स से ईमेल या अन्य डिजिटल मीडिया साधनों के जरिए जानकारी मांगी गई है। आरोप लगते हैं कि रहे हैं कि MR दवाओं की बिक्री बढ़ाने के लिए डॉक्टरों को लुभावने वादे करते हैं। इनमें महंगे तोहफे से लेकर ...