नई दिल्ली, मई 28 -- MP Weather: मध्य प्रदेश में मॉनसून के पहुंचने से पहले बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग की बात मानें तो 28 मई से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। आईएमडी पूर्वानुमान के अनुसार, भोपाल सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश, आंधी के साथ-साथ ही ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी, जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिलेगी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मध्य प्रदेश में मई के आखिरी हफ्ते में प्री-मॉनसून बारिश का दौर चल रहा है। बरसात के बाद लोगों को काफी राहत मिल रही है। मौसम विभाग की बात माने तो इस साल 2025 में मॉनसून के दौरान प्रदेशभर में जमकर बारिश होगी। इसके अलावा, आंधी के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने का भी पूर्व...