रांची, अक्टूबर 26 -- झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व (PTR) में बाइसन (जंगली भैंस) की घटती आबादी के बीच,राज्य प्राधिकरण ने मध्य प्रदेश से इन जानवरों को लाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण रिजर्व क्षेत्र में बाइसन की आबादी बढ़ाने के लिए कम से कम 50 मादा बाइसन आयात करने की योजना बना रहा है। PTR में बाइसन के हालिया सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार,रिजर्व क्षेत्र में कुल 68 बाइसन हैं। इनमें 33 मादा, 25 नर और 1.5 साल से 4 साल की उम्र के बीच के 10 बच्चे (Calves) शामिल हैं। इनमें से अधिकांश इस समय छिपादोहर और बेतला क्षेत्रों में केंद्रित हैं। अधिकारी ने बताया कि 1974 में, रिजर्व क्षेत्र में बाइसन की आबादी लगभग 1,500 होने का अनुमान था। पीटीआर (PTR) निदेशक एस आर नटेश ने पीटीआई...