भोपाल, जुलाई 15 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने अपनी पूरी ताकत दिखा दी है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की फुहारें तो कहीं मूसलाधार बारिश, मध्यप्रदेश का मौसम आज हर रंग में रंगा हुआ है। आज भी भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।मध्यप्रदेश में जमकर बरस रहा मॉनसून मध्यप्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस समय अपने चरम पर है। IMD के अनुसार, एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और आसपास के इलाकों में सक्रिय है, जिसके चलते 13 से 15 जुलाई तक पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी 11 से 14 जुलाई तक मूसलाधार बारिश ने कई जिलों को तरबतर किया, और आज भी इसका असर दिख रहा है। जबलपुर, सागर, और रीवा जैसे पू...