भोपाल, जुलाई 9 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने इस बार पूरी ताकत के साथ दस्तक दी है। आसमान से झमाझम बरसते पानी ने नदियों को उफान पर ला दिया है, तो कहीं सड़कों पर सैलाब ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।मॉनसून की मेहरबानी या मुसीबत? मध्यप्रदेश में मॉनसून ने जून के आखिरी हफ्ते में ही पूरे राज्य को अपनी आगोश में ले लिया था। 1 जून से 8 जुलाई तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में सामान्य से 68% और पूर्वी मध्यप्रदेश में 33% अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक सक्रिय मॉनसूनी सिस्टम, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का मिला-जुला असर इस बारिश के पीछे का कारण है। आज भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर जैसे प्रमुख शहरों सहित कई ज...