भिण्ड, अगस्त 27 -- मध्य प्रदेश में जनप्रतिनिधि द्वारा अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का एक नया मामला सामने आया है। जहां भिंड के भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर के साथ हो रही गर्मागर्म बहस के बीच उन पर हाथ उठाने की कोशिश की, इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को मारने के लिए मुक्का भी दिखाया, लेकिन गार्डों ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें रोक लिया। इसके बाद विधायक ने कलेक्टर को गाली देते हुए धमकाया और उन्हें सबसे बड़ा चोर तक बताया। यह वाकिया कलेक्टर के बंगले के बाहर भाजपा विधायक द्वारा खाद ना मिलने से परेशान किसानों के धरना-प्रदर्शन करने के दौरान हुआ। इस दौरान कुशवाह ने प्रशासन पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बाहर मौजूद लोगों के साथ नारेबाजी भी की। दरअसल विधायक का गुस्सा इस बात पर भड़का कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाहर आकर प्रद...