उज्जैन, नवम्बर 6 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर 4 बदमाशों ने सिर्फ 500 रुपए की लूट के लिए एक मजदूर को रेलवे पटरी पर फेंक दिया और जब तक उसके ऊपर से ट्रेन नहीं गुजर गई, तब तक वहीं खड़े रहे। हालांकि इस घटना में उस मजदूर की जान तो बच गई, लेकिन उसका एक पैर कट गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे घायल अवस्था में शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान कटा हुआ पैर साथ नहीं लाने की वजह से यहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करते हुए उसकी जान बचाई। इस घटना के दौरान पीड़ित का दूसरा पैर भी ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पूरे मामले में जीआरपी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना के करीब 10 घंटे बाद पुलिस घायल शख्स का कटा पैर लेकर अस्पताल पहुंची। इ...