इंदौर, अक्टूबर 3 -- मध्य प्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग को शुक्रवार को उज्जैन में उस वक्त बहुत खास कामयाबी मिली, जब उसने दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 20 किलोग्राम से ज्यादा नशीला अल्प्राजोलम पाउडर जब्त किया। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब्त पाउडर की अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली खुफिया सूचना के बाद उसने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एक आरोपी को उज्जैन से माल के साथ तो वहीं दूसरे आरोपी को मंदसौर से गिरफ्तार किया। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि एक आरोपी इस पाउडर को रोहतक से लेकर आया था और दूसरा आरोपी इसकी डिलीवरी करने कोलकाता जा रहा था, हालांकि पुलिस ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस का कहना है कि खुफिया सूत्रों से भनक मिलने पर पु...