भोपाल, अगस्त 28 -- मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण देने को लेकर गुरुवार को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता शामिल हुए और सभी ने एकमत होकर आरक्षण को लागू करने की बात कही। बैठक के बाद मुख्यमंत्री यादव ने कहा- हम सभी एकमत हैं और सभी चाहते हैं कि ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन प्रकरण में जल्द निर्णय आए, ताकि बच्चों को आयु सीमा खत्म होने के पहले इस आरक्षण का लाभ मिल सके। नेताओं ने कहा कि 14 प्रतिशत आरक्षण क्लियर है और 13 प्रतिशत होल्ड पर है। यादव ने आगे कहा कि 13 प्रतिशत होल्ड आरक्षण पर कोर्ट जल्दी से जल्दी निर्णय देता है तो आयु सीमा से बाहर हो रहे 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ मिल जाएगा। कई विभागों में भर्ती की है लेकिन अब एक भी बच्चा बच ...