सतना, अगस्त 22 -- मध्य प्रदेश में सतना जिले के मैहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने पांचवीं कक्षा की छात्रा को इतनी बेरहमी से पीटा की उसका दांत टूट गया। यह घटना जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित सरकारी स्कूल में हुई। घटना के बाद छात्रा के पिता अपनी बेटी और स्कूल की कुछ अन्य बच्चियों को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी प्रिंसिपल की करतूत के बारे में बताया। आरोपी हेड मास्टर का नाम शिवराज सिंह बघेल है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। बच्ची ने बताया कि उनके प्रिंसिपल हमेशा नशे में रहते हैं और स्कूल में भी शराब और गांजा पीते हैं। उसने बताया कि उनकी पिटाई से बच्चे कई बार बेहोश भी हो चुके हैं। यह घटना जिले के उमरी फिफरी गांव में स्थित शासकीय पूर्व मा...