नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- ग्वालियर में शुरू हुए अंबेडकर मूर्ति विवाद के बाद भले ही दलित संगठनों व अन्य संगठनों ने आंदोलन करने की अपनी घोषणा को वापस ले लिया हो, लेकिन शहर का माहौल अब भी गरम है। ऐसे में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार हजार जवानों की तैनाती की गई है। इसी बीच मंगलवार को बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा की उस वक्त पुलिस के साथ तनातनी हो गई, जब वह अपने लोगों के साथ मंदिर के बाहर सुंदर कांड का पाठ करने जा रहे थे। लेकिन शहर में धारा 163 लागू होने की वजह से सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति के प्रदर्शन, धरना, रैली, जुलूस और चल समारोह पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसी वजह से सीएसपी हिना खान उन्हें रोक देती हैं। सुंदरकांड करने से रोके जाने पर नाराज अधिवक्ता अनिल मिश्रा उन्हें सनातन विरोधी बता देते हैं, और अपने समर्थकों क...