विदिशा, जुलाई 23 -- मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर और उसकी तीन साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर रातभर उनके शवों के पास बैठा रहा। इतना ही नहीं दोनों मर्डर करने के बाद आरोपी ने शवों के पास वाली दीवार पर लिपिस्टिक से हत्याकांड की वजह बताते हुए अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि महिला की बेवफाई से तंग आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने दीवार पर लिखा, 'आई लव यू रामसखी। मैंने बोला था कि जिएंगे तो साथ, मरेंगे तो साथ। लेकिन रामसखी किसी और लड़के के साथ भागना चाहती थी। मैंने उसे कसम दी, तो वह बोली मर जा, इसलिए मैंने यह कदम उठाया।' मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह वारदात गंजबासौदा शहर के वार्ड नंबर 8 में हुई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार...