मुरैना, दिसम्बर 27 -- मध्य प्रदेश में अपनी कार से 5 लोगों को कुचलने वाले बीजेपी नेता के पुलिस हिरासत से फरार होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने ही उसे भगाया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने बीजेपी नेता को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा में शुक्रवार रात हुए हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया ने कार से घर के बाहर अलाव ताप रहे पांच लोगों को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल रामदत्त राठौर और अर्णव उर्फ अन्नू लक्षकार की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। कमलेश राठौर, गिर्राज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज जारी है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को नेशनल हाईवे- 552 पर चक्काजाम कर दिया। करीब 500 से ज्यादा लोग सड़क पर बैठ ...