भोपाल, जून 21 -- मध्य प्रदेश में राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को रानी कमलापति (पहले हबीबगंज) और भोपाल स्टेशन के बीच हुई। केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22691) पर पत्थर फेंके जाने की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...