दमोह, अक्टूबर 15 -- बीते दिनों मध्य प्रदेश के दमोह में एक शर्मनाक घटना सामने आई थी। यहां एक शख्स को पैर धुलने के बाद उसी पानी को पीने के लिए मजबूर किया गया था। अब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इसे गहरा जातिगत भेदभाव और इंसानी इज्जत पर गंभीर हमला बताया है। इसके साथ ही कोर्ट ने इस केस में पुलिस को कई और धाराएं जोड़ने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाने का भी निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...