भोपाल, मध्य प्रदेश, जून 6 -- मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान भी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। हालांकि दो दिन बाद मौसम में परिवर्तन की उम्मीद है और अगले हफ्ते से प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान जहां उत्तरी मध्य प्रदेश भीषण गर्मी से जूझेगा, तो वहीं दक्षिण-पश्चिमी प्रदेश में बारिश होगी।शुक्रवार को इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश मौसम विभाग ने शुक्रवार को गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इस दौरान विभाग ने इन जिलो...