भोपाल, जून 20 -- मध्य प्रदेश में फिलहाल दो कम दबाव के क्षेत्र और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, इनसे अगले 4 दिन प्रदेश के कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो गुरुवार को राजधानी भोपाल में पहली मॉनसूनी बारिश हुई, जिसके चलते शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली। इसी तरह इंदौर में भी करीब आधा इंच पानी गिरा और वहां के लोगों ने भी सुकून महसूस किया। अन्य जगहों की बात करें तो प्रदेश के 35 अन्य जिलों में भी बारिश का दौर चला। इस दौरान अलीराजपुर में सबसे ज्यादा 4.5 इंच तो मुरैना में 3.25 इंच पानी गिरा। इसके अलावा रतलाम, श्योपुर, खरगोन समेत 26 शहरों में 1 से 3 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई।शुक्रवार को दो जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना 20 जून (शुक्रवार) के लिए मौसम विभाग ने यूं ...