भोपाल, जून 21 -- पूरे मध्य प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हो चुका है, जिसके चलते राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद एकबार फिर एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते अगले सप्ताह तेज बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं, भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर व ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। शनिवार के मौसम की बात करें तो आज प्रदेश के नीमच, अशोकनगर, सीधी, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मंदसौर...