भोपाल, अक्टूबर 29 -- मध्य प्रदेश पुलिस लगातार गलत वजहों से सुर्खियों में आ रही है। हाल ही में सिवनी के कई अधिकारियों पर डकैती का आरोप लगा था, तो अब भोपाल की एक महिला डीएसपी पर चोरी का मामला दर्ज है। दरअसल पुलिस मुख्यालय में तैनात उप पुलिस अधीक्षक कल्पना रघुवंशी के खिलाफ अपनी ही दोस्त के घर से दो लाख रुपए कैश और एक मोबाइल फोन चुराने के मामले में FIR दर्ज की गई है। खास बात यह है कि आरोपी अधिकारी अपनी दोस्त के घर आते-जाते हुए सीसीटीवी में कैद भी हो गई। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के पास दर्ज कराई अपनी शिकायत में फरियादी महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने घर में मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर नहाने गई थी। लेकिन जब वह लौटीं तो मोबाइल फोन वहां पर नहीं था, इसके बाद उन्होंने अपने हैंडबैग की जांच की तो उसमें रखे दो लाख रुपए की नगदी भी ...