राजगढ़, जून 19 -- मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में गुरुवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में XUV 500 वाहन के पलटने से उसमें सवार एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा सुबह करीब 7 बजे उस वक्त हुआ जब वाहन में सवार लोग उत्तर प्रदेश के गोंडा से गुजरात के सूरत जा रहे थे। इसी दौरान वाहन चला रहे शख्स को झपकी आने से उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क पर लगे डिवाइडर से टकराकर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग मूलतः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दुबेपुरवा भवानीपुर मोजा के रहने वाले हैं और वर्तमान में सूरत में रहकर वहीं काम करते हैं। ये सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने यूपी में अपने गांव गया था और वहां से लौटते समय अयोध्या दर्शन कर बुधवार शाम को दो कार से...