छतरपुर, दिसम्बर 5 -- मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग इस हादसे में घायल हो गए। सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुआ यह हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया। जिस समय यह एक्सीडेंट हुआ उसी वक्त वहां से सागर आईजी गुजर रही थीं, जैसे ही उन्होंने यह घटना देखी तो अपनी गाड़ी रोक कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम करवाया। यह दुर्घटना तब हुई जब सतना जिले के नागौद के पास के रहने वाले प्रजापति परिवार के सात लोग अपनी बहन को लेने के लिए सागर जिले के शाहगढ़ जा रहे थे। उसी दौरान गुलगंज थाना इलाके के चोपरिया मंदिर के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिस...