सतना, अक्टूबर 31 -- लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश के सतना जिले में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इलाके के भाजपा सांसद गणेश सिंह भी पहुंचे, हालांकि यहां उन्होंने एक छोटी सी बात पर अपने अहंकार और तुनकमिजाजी का प्रदर्शन करते हुए पूरे कार्यक्रम का माहौल खराब कर दिया। दरअसल कार्यक्रम के दौरान वह एक क्रेन में फंस गए थे, जिसके बाद उन्होंने एक निगम कर्मचारी पर इसका गुस्सा निकालते हुए उसे सरेआम थप्पड़ मार दिया, जबकि वह कर्मचारी उनकी मदद करने के लिए आगे आया था। इस घटना का वीडियो भी तुरंत वायरल हो गया।बाबा साहब को सम्मान देने चढ़े थे क्रेन पर यह पूरी घटना सतना के सिमरिया चौक इलाके में हुई, जहां पर सरदार पटेल की जयंती के मौके ...